विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्य
कैवल्य फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फुलवारी प्रखण्ड परिसर में शिव मंदिर के नजदीक स्थित तालाब के किनारे पौधारोपण का कार्य किया| मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री श्याम ऱजक ने बच्चों के साथ पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया| गौरतलब है कि कैवल्य फाउंडेशन ने स्थानीय सरकारी विद्यालयों के कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्म कालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया है| 02 जून से 09 जून (आठ दिन) चलने वाले इस समर कैंप में कुल 40 बच्चे -बच्चियॉ भाग ले रही हैं| शिविर निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी उदय कुमार ने बताया कि शिविर में तरह- तरह के शिक्षाप्रद खेल, कविता,कहानी , चित्रकला आदि गतिविधियॉ की जा रही है, साथ ही बच्चे नृत्य एवं नाटक के गुर भी सीख रहे हैं| बच्चे काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं| शिविर विशेष रुप से सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए आयोजित है| बच्चों में रचनात्मक विकास हेतु कैवल्य फाउंडेशन इस तरह की गतिविधियॉ करता रहा है| माननीय मंत्री ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं| इस तरह के रचनात्मक प्रयास से बच्चों की प्रतिभा निखरती है| विशेषकर पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरुकता लाना बेहद आवश्यक है| इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार ,संयोजक भीम पंडित, सूरज, रजनीश,रुपेश,राकेश,
संजीव, शिव , भूषण आदि सहित बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे|